कासगंज: अब चंदन के भाई को सोशल मीडिया पर दी गई खुलेआम धमकी, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार किया धमकी देने वाला आरोपी विशाल
कासगंज, अमृत विचार। चंदन हत्याकांड में जहां एक ओर शहर भर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ एक नया मोड़ उस समय आ गया जब चंदन गुप्ता का ही दोस्त रहा उन्हीं के पक्ष का गवाह चंदन के परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। सोशल मीडिया पर विशाल ठाकुर नाम के युवक ने जान से मारने की धमकी और सरकार से किसी भी योजना का लाभ न दिलाने की चेतावनी दे दी। इस पर पीड़ित परिवार परेशान हो गया। चंदन के भाई विवेक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
वर्ष 2018 में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान शहर के नदरई गेट निवासी सुशील कुमार गुप्ता के बेटे चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी । पूरा शहर सुलग गया। कई दिनों तक कर्फ्यू जैसे हालात बने रहे। इस मामले में चंदन गुप्ता के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल विशाल ठाकुर दमदारी के साथ आगे बढ़ा और चंदन को न्याय के लिए उसने पूरा प्रयास किया। मामला एटीएस- एनआईए कोर्ट लखनऊ में लंबित है। संभावना थी कि बीती 25 अक्टूबर को इस मामले में फैसला सुरक्षित किया जा रहा था, इससे पहले ही चंदन की ओर से विशाल ठाकुर ने अपने बयान बदलते हुए मुस्लिम पक्ष जो आरोपी है उनकी ओर से बयान दे दिए। आरोपी पक्ष की ओर से मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन कर दिया गया। इस मामले में 11 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। इस बीच एक नया मामला सामने आया है, जो शहर में चर्चा का विषय बन गया है। बयान बदलने वाला आरोपी विशाल ठाकुर अब चंदन के परिवार को ही जान से मारने की धमकी दे रहा है। सोशल मीडिया फेसबुक पर जब विशाल ने धमकी दी और यह भी लिखा कि सरकारी योजना का कोई लाभ नहीं मिलने दूंगा। इस पर चंदन के भाई विवेक गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने इस मामले में गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं।
यहां से हुई गिरफ्तारी
आरोपी विशाल को हिदायत नगर ईदगाह के पीछे से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक रक्षा में भेज दिया है।
है आपराधिक इतिहास
आरोपी विशाल का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। उसके विरुद्ध कासगंज जिले में 15 मामले दर्ज हैं। यह सभी मामले अलग-अलग धाराओं में है। माना जा रहा है कि पुलिस और भी कड़ी कार्रवाई कर सकती है।
जानिए क्या बोली पुलिस
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिली। उसके आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई। आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया और अग्रिम विधिक कार्रवाई कर दी गई है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: गोपाष्टमी पर पूजा करने गौशाला पहुंचे तो तड़प रहे थे गोवंश