दुकान बदलने से मीट विक्रेता नाराज, दूल्हे और उसके पिता को पीटा 

दुकान बदलने से मीट विक्रेता नाराज, दूल्हे और उसके पिता को पीटा 

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के किशुनपुर गांव निवासी एक ग्रामीण ने बेटे के वलीमा कार्यक्रम में एक मीट विक्रेता से मीट न लेकर दूसरे मीट विक्रेता से दूसरे दुकानदार से मीट की बात तय कर ली। इससे नाराज पहले मीट विक्रेता ने शुक्रवार शाम को हमला कर दिया। जिसमें ग्रामीण और उसका नवविवाहित बेटे घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उधर मीट विक्रेता ने भी मामला दर्ज करा दिया है।

 मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी मोहम्मद शरीफ के बेटे सोनू का विवाह चिलवरिया से तय हुआ था। निकाह के बाद चार नवंबर को बारात आ गई। पांच नवम्बर को वलीमा कार्यक्रम आयोजित था।इसके लिए मोहम्मद शरीफ ने एक मीट विक्रेता से मीट के लिए बात की, लेकिन कम पैसे में दूसरा मीट विक्रेता मीट देने के लिए तैयार हो गया। जिससे पर पांच तारीख को वलीमा कार्यक्रम संपन्न हो गया। इससे नाराज पहले के विक्रेता ने शुक्रवार शाम को मोहम्मद शरीफ और अन्य से विवाद शुरू कर दिया। विवाद के दौरान मीट विक्रेता और उसके अन्य साथियों ने धारदार हथियार और लाठी से हमला कर दिया। जिसमें मोहम्मद शरीफ,  सोनू और मतीन घायल हो गए। सभी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज लिया गया है। उधर मीट विक्रेता ने भी रिसिया थाने में मोहम्मद शरीफ समेत अन्य पर केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें: Lucknow News : डिप्टी सीएम बोले नियमों में बदलाव करने को भी तैयार, लेकिन घायलों को मिले समय पर इलाज