बहराइच: भारी वर्षा के चलते कल बंद रहेंगे स्कूल, बीएसए ने दिए निर्देश

बहराइच: भारी वर्षा के चलते कल बंद रहेंगे स्कूल, बीएसए ने दिए निर्देश

बहराइच, अमृत विचार। जिले में दो दिन से हो रही भारी वर्षा को देखते हुए बीएसए ने शुक्रवार को सभी परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

जिले में बुधवार शाम से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई थी। पूरी रात बारिश हुई। बृहस्पतिवार रात दोपहर में मौसम खुला, लेकिन रह रह कर बारिश होती रही। शाम को पुनः तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इसको देखते डीएम मोनिका रानी ने बीएसए को स्कूलों में अवकाश करने के निर्देश दिए।

डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने शुक्रवार को सभी परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। बीएसए ने बताया कि अवकाश के दौरान बारिश में स्कूल खुला और कहीं कोई घटना होती है तो संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।

ये भी पढ़ें-बहराइच: गलत इलाज से बालक की गई जान, जांच के लिए पहुंचे सीएमओ...हो सकती है बड़ी कार्रवाई