मेरठ में हवाई पट्टी पर खड़े हेलीकॉप्टर को लूट ले गए लुटेरे, पायलट से की मारपीट

मेरठ में हवाई पट्टी पर खड़े हेलीकॉप्टर को लूट ले गए लुटेरे, पायलट से की मारपीट

मेरठ। मेरठ हवाई पट्टी से एक हेलीकॉप्टर लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां हवाई पट्टी पर बदमाशों ने हेलीकॉप्टर का पुर्जा-पुर्जा खोलकर ट्रक में लादकर फरार हो गए। साथ ही विरोध पर पायलट और मौजूद कर्माचारियों से मारपीट भी की। इसकी शिकायत एयर एम्बुलेंस के पायलट ने एसएसपी मेरठ से की है। एसएसपी ने इस मामले की जांच एएसपी को दी है। बताया जा रहा है कि यह मामला 10 मई का है।

प्रार्थना पत्र के अनुसार, 10 से 15 बदमाशों पर सिक्योरिटी में सेंध लगाकर घुसने और हेलीकॉप्टर के पुर्जे लूटकर फरार होने का आरोप है। उन पर हवाई पट्टी पर मौजूद कर्मचारियों और पायलट के साथ मारपीट और धमकी देने का भी आरोप है।

वहीं इस मामले में मेरठ के एसएसपी का कहना है कि हेलीकॉप्टर लूट की कोई घटना नहीं है। यह घटना करीब तीन महीने पुरानी है, जो कि दो पार्टनरों में विवाद की मामला है। किसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ है। जांच एएसपी को दी गई है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार