मुंबई: अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती ने किए सह्याद्री गणपति के आलौकिक दर्शन

अपनी आगामी फिल्मों के लिए लिया बप्पा का आशीर्वाद

मुंबई: अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती ने किए सह्याद्री गणपति के आलौकिक दर्शन

मुंबई, अमृत विचार। इन दिन हर तरफ गणेशोत्सव की धूम है, मुंबई को गणपति के भव्य पंडालों के लिए भी जाना जात है। बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार इन पंडालों में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मुंबई के मशहूर सह्याद्री गणपति में अभिनेता मुकेश जे भारती व फिल्म निर्माता मंजू भारती दर्शन के लिए पहुंचे। जहां आलौकिक नजारा उन्हें देखने को मिला।

0215

सह्याद्री गणपति में इस साल संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर की थीम पर गणेशोत्सव मनाया गया है। इस नजारे को देखने के लिए बॉलीवुड समेत तमाम हस्तियों का तांता लगा हुआ है। वहीं अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती  ने भी बप्पा के दर पर अपनी आगामी फिल्मों के लिए आशीर्वाद मांगा और मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि आज वह बप्पा के दर आये हैं, एक खास प्रार्थना लेकर की हम बहुत जल्द अपनी फिल्मों की घोषणा करने वाले हैं, लिहाजा इससे पहले बप्पा के चरणों में प्रार्थना की है। अभिनेता मुकेश जे भारती ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि बप्पा के आशीर्वाद के बाद हम शुभ काम करने जा रहे हैं। अभिनेता मुकेश जे भारती व फिल्म निर्माता मंजू भारती के साथ पंडाल में चर्चित वकील उज्ज्वल निकम भी बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे और अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती को उनकी आगामी फिल्मों के लिए आशीर्वाद दिया। बेहद भव्य और आलौकिक दर्शन के लिए अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती ने राहुल वालंज का आभार व्यक्त किया।

ताजा समाचार

रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास