हल्द्वानी: महिला महाविद्यालय की छात्रा संजना पडलिया को सीड फंडिंग के लिए मिलेंगे 75 हजार रुपये
हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला महाविद्यालय की छात्रा संजना पडलिया को सीड फंडिंग के लिए 75 हजार रुपये मिलेंगे। देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत पिछले सत्र में आयोजित करवाए गए उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्रा संजना पडलिया का चयन हुआ है।
योजना की नोडल अधिकारी डॉ. हिमानी ने बताया कि पिछले शिक्षा सत्र में उत्तराखंड राज्य में अवस्थित सभी महाविद्यालय में से महिला महाविद्यालय में सबसे ज्यादा तीन उद्यमिता विकास कार्यक्रम करवाए गए थे।
इसमें महाविद्यालय से छह छात्राएं अपने यूनिक बिजनेस आइडिया के आधार पर प्रारंभिक लेवल के लिए चयनित हुई थी। उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय पूर्व प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित और पूर्व नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत और उनकी पूरी टीम को जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एके श्रीवास्तव और डॉ. विद्या कुमारी ने शुभकामनाएं दी हैं।