हरदोई: चूहों ने बजा दिया आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का सायरन, आधा घंटा कर तलाशती रही पुलिस

हरदोई: चूहों ने बजा दिया आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का सायरन, आधा घंटा कर तलाशती रही पुलिस

शाहाबाद, हरदोई। मौलागंज बस स्टैंड पर रात्रि के वक्त तकरीबन एक बजे आर्यावर्त ग्रामीण का सायरन बज उठा। सायरन की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। आनन फानन में सूचना पाकर भारी फोर्स बल मौके पर पहुंचा और कैशियर को बुलाकर बैंक के अंदर छानबीन की तो पता चला सायरन के स्विच के ऊपर से चूहे निकल गए जिसकी वजह से सायरन बज गया। चूहों की हरकत को जानने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मौलाना गंज बस स्टैंड स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में रात्रि तकरीबन 1:00 बजे अचानक सायरन बज उठा। सायरन बजने की आवाज सुनकर आसपास हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह को सूचना दी।

आनन फानन में निर्भय सिंह बड़ी संख्या में फोर्स बल के साथ आर्यावर्त ग्रामीण बैंक पहुंचे और पास में ही किराए पर रह रहे कैशियर को बुलाकर बैंक का ताला खुलवाया और अंदर जाकर बारीकी से छानबीन की। छानबीन के दौरान बड़ी संख्या में अंदर चूहे दिखाई पड़े। तब पता चला चूहे सायरन के स्विच के ऊपर से लगातार गुजर रहे थे इसी वजह से सायरन बज गया। बैंक में सब कुछ सुरक्षित मिला तब कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अजीमुश्शान गिरफ्तार, मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर केस दर्ज 

ताजा समाचार

क्षमा करना और मांगना दोनों ही सर्वश्रेष्ठ : दिगंबर जैन मंदिर में सम्पन्न हुआ पर्युषण पर्व
टनकपुर: स्वाला के पास भारी मलबा व पत्थर आने से टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
एशियाई खेलों की पदक विजेता Kiran Baliyan डोप जांच में विफल, बजरंग पूनिया निलंबित खिलाड़ियों की सूची से गायब 
जंगली जानवर ने दो लोगों व मवेशी पर बोला हमला : सीएचसी पर हुआ घायलों का इलाज, कांबिंग जारी
हल्द्वानी: DIBER का वेटर चरस तस्कर, सुपरवाइजर है हैंडलर
लखनऊ: ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, योगी सरकार के खिलाफ प्रदेश के 18 मंडलों में किया प्रदर्शन