सीतापुर: हाइवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, दो की मौत...2 घायल

सीतापुर: हाइवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, दो की मौत...2 घायल

सीतापुर। लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर महोली इलाके में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई। दो घायल भी हुए हैं। गंभीर अवस्था में एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। महोली कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा के मुताबिक, एक कंटेनर मैगलगंज से महोली की ओर गलत दिशा में आ रहा था। 

वहीं दूसरा ट्रक सीतापुर से मैंगलगंज की ओर जा रहा था। महोली कोतवाली क्षेत्र में हाइवे स्थित कारीपाकर गांव के पास दोनों वाहनों की आमने- सामने भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे में ट्रक सवार चालक संजीव की मौत हो गई। एक अन्य ने दम तोड़ दिया। दो लोग घायल भी हुए।

ट्रक के बागपत निवासी 30 वर्षीय खलासी अरशद ने बताया कि वाहन चालक संजीव की मौके पर ही मौत हो गई है। एक अन्य की भी मौत हुई है। ट्रक बंगाल से सहारनपुर जा रहा था। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि ट्रक सवार दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। वाहन स्वामी हरियाणा से आ रहे हैं। उसी के बाद स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी।

ये भी पढ़ें- सीतापुर: शातिरों ने लहरपुर कस्बे को बनाया निशाना, घर से नकदी और माल समेटा

ताजा समाचार