बाराबंकी : पैसे का जीवन में कोई महत्व नहीं, बच्चों के साथ रहें: निष्ठा साहब

गुरुदेव के जन्मदिन पर मूंजापुर आश्रम पहुंचे जलशक्ति मंत्री व शासन के अफसर

बाराबंकी : पैसे का जीवन में कोई महत्व नहीं, बच्चों के साथ रहें: निष्ठा साहब

मसौली/ बाराबंकी, अमृत विचार। जिस घर में माता पिता का अपमान होगा, उस घर में प्यार नहीं मिलेगा। जिस घर में नारी का सम्मान नहीं होगा वहां लक्ष्मी नहीं आती। किसी भी गरीब को सताना नहीं चाहिए। जब दो भाई आपस में किसी बात को लेकर लड़ाते झगड़ते हैं तो आपसी नुकसान होता है। यही सन्त वाणी है।

यह बातें प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मसौली के मूंजापर स्थित सन्त कबीर अध्यात्म संस्थान मूंजापुर विशाल नगर के गुरुदेव  निष्ठा साहेब के जन्म दिवस के अवसर पर कहीं। ब्लाॅक मुख्यालय पर विशाल देव एवं प्रेम साहेब की स्मृति में नवनिर्मत द्वार के उद्घाटन के बाद जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को सन्त कबीर अध्यात्म संस्थान मूजापुर  विशाल नगर पहुंच कर पूज्य गुरुदेव से भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। तत्पश्चात विशाल देव एवं प्रेम साहेब की समाधि पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान सत्संग सभागार भवन का भूमि पूजन भी जल शक्ति मंत्री ने किया। इसके बाद पूज्य सन्त निष्ठा साहेब के साथ विराजमान हुए। निष्ठा साहेब की पूजा-अर्चना की गई।

सन्त निष्ठा साहेब ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि जब कोई साधु, वृद्ध अथवा मां मिले तो उससे सीख लेना चाहिए लेकिन पैसे मत देना। पैसा का जीवन में कोई महत्व नहीं होता है। यदि सच्चा बनना है तो बच्चों के साथ रहें, उनसे सीखें यही बच्चे आगे चलकर कोई अधिकारी बनेगा, तो कोई राजनेता बनकर देश की सेवा करेगा। इसके पश्चात भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या, आशीष वर्मा  संत श्री शत्विक साहेब शुभ साहेब नेपाल, हरि शंकर वर्मा महानिदेशक उत्तर प्रदेश रेलवे, प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर, आलोक दास,प्रांजल दास, प्रज्वल दास, प्रभात दास, गुजरात प्रांत से प्रहलाद भाई,हरियाणा देवी भक्ति सज्जन सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- पत्नी के प्रेमी को जान से मारने के लिए पिकअप चालक ने रची थी साजिश

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध