Auraiya: पति को छोड़कर थामा प्रेमी का दामन; अब प्रेमी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा अश्लील वीडियो, रिपोर्ट दर्ज

Auraiya: पति को छोड़कर थामा प्रेमी का दामन; अब प्रेमी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा अश्लील वीडियो, रिपोर्ट दर्ज

औरैया, अमृत विचार। अजीतमल कस्बा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी का दामन थाम लिया। आरोप है कि अब प्रेमी उसकी अश्लील वीडियो पोस्ट कर बदनाम कर रहा है। 

क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अंतर्जातीय विवाह किया। दो वर्षों तक दांपत्य जीवन गुजारा। एक पुत्री को जन्म दिया। पति के घर आने-जाने वाले पति के एक रिश्तेदार से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसके बाद वह पुत्री को लेकर प्रेमी के साथ बतौर दंपत्ति रहने लगी। 

आरोप है कि प्रेमी ने उसकी अश्लील वीडियो बना लिए और उसी के नाम से इंस्टा और फेसबुक बनाकर  वायरल कर रहा है। उसके जेवरात भी ले लिए। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें- Kannauj: सभासद ने नगर पालिका के हाइड्रा से कराई मकान की पुताई; वीडियो वायरल हुआ तो गुस्साए कारिंदे, युवक को पीटा

 

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध