लखीमपुर खीरी: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से अभद्रता पड़ी भारी...दरोगा लाइन हाजिर

पांच दरोगा चौकी प्रभारी बने, दो के कार्य क्षेत्र बदले

लखीमपुर खीरी: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से अभद्रता पड़ी भारी...दरोगा लाइन हाजिर

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम जी पांडेय से अभद्रता करने वाले थाना सिंगाही के दरोगा राणा प्रताप सिंह को एसपी ने लाइनहाजिर कर दिया है। इसके अलावा पांच दरोगाओं को चौकी इंचार्ज के पद पर भेजा है। दो दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।

दरअसल रविवार की शाम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कस्बा बेलरायां निवासी श्याम जी पांडेय सदस्यता अभियान की बैठक निपटाकर अपने घर जा रहे थे। कस्बा सिंगाही के मुख्य चौराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस ने उनकी कार रोक ली थी। सीट बेल्ट न लगाने पर सिपाही वीडियो बनाने लगे। इस पर उन्होंने अपना परिचय दिया। मौके पर पहुंचे दरोगा राणाप्रताप सिंह ने परिचय देने के बाद भी पूर्व जिलाध्यक्ष से अभद्रता कर दी। इससे आक्रोशित तमाम कार्यकर्ता चौराहा पर पहुंच गए थे और हंगामा किया था। एसपी के कार्रवाई का आश्वासन देने पर आधी रात तक चला हंगामा समाप्त हुआ था। सोमवार की देर रात एसपी गणेश प्रसाद साहा ने आरोपी दरोगा राणा प्रताप सिंह को लाइनहाजिर करते हुए पांच दरोगाओं को नई तैनाती दी है। दो दरोगाओं के कार्य क्षेत्र बदले हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस लाइन से एसआई अनिल सिंह पंकज को थाना संपूर्णानगर की पुलिस चौकी खजुरिया और थाना संपूर्णानगर से एसआई विशाल सिंह तोमर को पुलिस चौकी परसपुर का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। पुलिस लाइन से एसआई तेज प्रताप सिंह को थाना मैलानी की बरगद पुलिस चौकी के प्रभारी पद पर भेजा गया है। पुलिस लाइन से एसआई कृष्ण पाल अब जिला अस्पताल पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी होंगे। थाना ईसानगर से एसआई सुनील तिवारी को एसएसआई सदर कोतवाली और पुलिस लाइन से राजकुमार सरोज को थाना ईसानगर का एसएसआई बनाया गया है। वेदप्रकास सिंह को पुलिस लाइन से देवकली पुलिस सहायता केंद्र का प्रभारी बनाया है।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया