साहब! पति सिगरेट से जलाता है और अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों को दिखाता है

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति समेत पांच के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

साहब! पति सिगरेट से जलाता है और अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों को दिखाता है

मुरादाबाद, अमृत विचार: साहब दहेज की खातिर पति मारपीट करता है। कई बार कुकर्म भी किया। सिगरेट से जलाता है और अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों को दिखाता है। एक अश्लील वीडियो ननदोई के पास भी पहुंच गई। जिसके बाद ननदोई भी बुरी नीयत से ब्लैकमेल करता है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वाले विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले इमरान नाम के युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से पति व ससुरालियों ने दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया। 10 साल बीत जाने के बाद मौजूदा समय में विवाहिता के तीन बच्चे हैं। लेकिन, आज तक पति व ससुरालियों की दहेज की मांग बंद नहीं हुई। विवाहिता का आरोप है कि दहेज की खातिर पति आए दिन उसके साथ कुकर्म करता है और रात को सिगरेट से शरीर को जलाता है।

इस बीच आरोपी पति उसकी अश्लील वीडियो बना लेता है। बाद में अश्लील वीडियो अपने दोस्तों को भी दिखाता है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी एक अश्लील वीडियो उसके ननदोई अब्दुल वाहिद के मोबाइल में भी है। जिसको दिखाकर ननदोई पीड़िता को ब्लैकमेल करता है और अश्लील हरकतें करता है। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत पति व ससुराल वालों से करती है तो ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हैं। बीती तीन अगस्त को पति व ससुराल वालों ने पीड़िता से एक लाख और मोटरसाइकिल की मांग की और मना करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।

बाद में पति व आरोपियों ने उसके बड़े बेटे को रोक कर दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया और धमकी दी कि अगर बिना एक लाख और मोटरसाइकिल के बिना आई तो तुझे जान से मार देंगे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति इमरान, सास मोमिना, ननद रानी, ननदोई अब्दुल वाहिद व जेठ अकबर अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- UP 69000 शिक्षक भर्ती मामला: हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, सरकार को जारी किया नोटिस

ताजा समाचार

Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल