रुद्रपुर: रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश

रुद्रपुर: रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर के जवाहर नगर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 26 अगस्त को थाना पंतनगर के जवाहर नगर के रहने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी रमेश सिंह बिष्ट और ललित मोहन साह के हरकराना स्थित घर पर चोरों ने धावा बोलकर करीब 5.20 लाख कीमत के आभूषण व नगदी चोरी कर लिए थे।

खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया। सुरागरसी के आधार पर पुलिस ने नगला बाइपास स्थित एक वर्कशॉप के पास से मोहम्मद हुसैन निवासी होगपुर थाना गदरपुर को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मंगलसूत्र, कुंडल, लॉकेट, टॉप्स, चांदी की दस जोड़ी पायल, चांदी की मूर्तियां सहित नौ हजार की नगदी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 27 अगस्त की रात्रि को उसने अपने साथी आबिद के साथ मिलकर दो घरों के ताले तोड़े थे, लेकिन कुछ ज्यादा सामान नहीं होने पर रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर चोरी की। जमानत पर रिहा होने के बाद ही आबिद ने चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत