रामपुर : बाबा खदेड़ा सिंह विद्या मंदिर मथुरा की टीम ने सनवे स्कूल को 5- 0 से दी शिकस्त, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलने की ली शपथ, डीएमए के मैदान में शुरू हुई सीबीएसई नार्थ जोन-1 हॉकी प्रतियोगिता
रामपुर, अमृत विचार। दयावती मोदी अकादमी के मैदान पर सोमवार को सीबीएसई नार्थ जोन-1 का हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पहले दिन सुबह 9 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन सत्र मनाया गया और डीएमए की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन तोमर ने गुब्बारे उड़ाए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सबसे पहले गणेश वंदना में बच्चों ने गरबा का मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दलविंदरजीत सिंह ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई।
हैरिटेज स्कूल मिलक, स्मार्ट इंडियन स्कूल, सनवे स्कूल की प्रस्तुति के बाद डीएमए के बच्चों ने जमे रहो गीता पर प्रेरणाप्रद प्रस्तुति दी। इसके बाद सभी टीमों ने मार्च पास्ट किया। देहरादून, मेरठ, मथुरा, गाजियाबाद, बरेली, हापुड़, हरिद्वार, खटीमा और रामपुर के 20 विद्यालयों की 45 टीमों ने अपने स्कूल ध्वज और बैनर के साथ एकसाथ कदम ताल मिलाते हुए पूरे मैदान में मार्च पास्ट किया। फिर मुख्य अतिथि दलविंदरजीत सिंह (नेशनल हॉकी प्लेयर) ने टूर्नामेंट के शुरू होने का ऐलान किया। सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलने की शपथ ली।
समारोह में कई प्रशासनिक अधिकारी,विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ,उद्यमी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके बाद जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष सिंह, सीबीएसई ऑब्जरवर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दलविंदरजीत सिंह और टेक्नीकल डेलीगेट नीरज कुमार की निगरानी में डीएमए और सेंट पॉल्स के मैच हुआ। पहला मैच सनवे स्कूल रामपुर और बाबा खदेड़ा सिंह विद्या मंदिर, मथुरा की टीमों के बीच मैच खेला गया। जिसमें एक तरफा मुकाबले में बाबा खदेड़ा सिंह विद्या मंदिर मथुरा की टीम ने सनवे स्कूल की टीम को 5- 0 से शिकस्त देकर मैच जीत लिया। बाबा खदेड़ा सिंह विद्या मंदिर मथुरा की टीम के खिलाड़ी यशु ने सबसे ज्यादा 4 गोल किये। इस मौके पर कोच राघवेन्द्र यादव, नितिन कुमार, विनीता त्यागी, सौरभ शर्मा, गुरप्रीत कौर पंकज कुमार आदि का सहयोग रहा।
ये बी पढ़ें : भारत के पिछले दो टेस्ट दौरों में ऑस्ट्रेलिया को उसकी मांद में हराने से प्रतिद्वंद्विता बढ़ी : उस्मान ख्वाजा