एस जयशंकर ने सऊदी अरब और कतर के विदेश मंत्रियों से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति का लिया जायजा

एस जयशंकर ने सऊदी अरब और कतर के विदेश मंत्रियों से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति का लिया जायजा

रियाद। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को सऊदी अरब और कतर के अपने समकक्षों से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति का जायजा लिया। जयशंकर भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को सऊदी अरब की राजधानी पहुंचे। उन्होंने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद से मुलाकात की और द्विपक्षीय रिश्तों में प्रगति पर चर्चा की।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से आज रियाद में मुलाकात की। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का जायजा लिया और वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण साझा किए।’’

विदेश मंत्री ने कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जासिम अल सानी से भी मुलाकात की जो विदेश मंत्री का प्रभार भी संभाल रहे हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलर हमान बिन जासिम अल सानी से अच्छी मुलाकात के साथ दिन की शुरुआत की। भारत-कतर के द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर उनके दृष्टिकोण तथा आकलन की सराहना करता हूं।’’ 

जयशंकर रियाद में जीसीसी के अन्य सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों से भी द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं। जीसीसी में संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान, कतर और कुवैत शामिल हैं। जीसीसी देशों के साथ भारत का कुल व्यापार 2022-23 में 184.46 अरब डॉलर रहा। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने जयशंकर की यात्रा शुरू होने से पहले शनिवार को कहा था कि भारत और जीसीसी के गहन और बहुआयामी संबंध हैं जिनमें व्यापार और निवेश तथा ऊर्जा के क्षेत्र, सांस्कृतिक तथा लोगों के संबंध शामिल हैं। जयशंकर तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं। वह जर्मनी और स्विट्जरलैंड की यात्रा भी करेंगे। 

ये भी पढे़ं : एलन मस्क के लिए खुशखबरी, 2027 तक बन सकते हैं विश्व के पहले ट्रिलियनेयर