हल्द्वानी: जेलों में बंदियों से बाहरी लोगों की मिलाई पर पाबंदी

हल्द्वानी: जेलों में बंदियों से बाहरी लोगों की मिलाई पर पाबंदी

हल्द्वानी, अमृत विचार। अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी अब योगी प्रकाश नाथ बन चुका है। दीक्षा लेने के बाद उसे ये नया नाम मिला है। इधर, मामला सामने आने के बाद राज्य की सभी जेलों में सख्ती बढ़ा दी गई है। शासन ने न सिर्फ जेल अधीक्षकों से पिछले चार माह हुए धार्मिक आयोजन की जानकारी मांगी है, बल्कि कैदी व बंदियों से मिलाई पर सख्ती बढ़ा दी है। अब सिर्फ परिवार के लोग ही कैदी व बंदियों से मिल सकेंगे। 

पीपी अल्मोड़ा की जेल में बंद है। हल्द्वानी उप कारागार के जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि जेल में कैदी व बंदियों से मिलाई पर सख्ती के निर्देश मिले हैं। यह आदेश खासतौर पर बड़े अपराधियों के लिए हैं। निर्देश में स्पष्ट है कि ऐसे बंदी व कैदियों से सिर्फ परिवार के लोगों को ही मिलने दिया जाए।

यदि परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति मिलना चाहता है तो उसका पूर्ण रूप से सत्यापन कराया जाए। शासन ने पिछले चार महीनों में जेल के अंदर हुए धार्मिक आयोजन, इन आयोजनों में शामिल और इसे आयोजित कराने वालों की रिपोर्ट मांगी है।