अल्मोड़ा की छात्रा लापता, रडार पर होटल कर्मी
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में पढ़ने वाली अल्मोड़ा की छात्रा लापता हो गई। पिछले 11 दिनों से उसका कुछ पता नहीं है। परिजनों ने हल्द्वानी के होटल कर्मी पर उसे भगा ले जाने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा निवासी 17 वर्षीय छात्रा 28 अगस्त को लापता हो गई। पुलिस को दी तहरीर में देवलचौड़ निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी भतीजी 28 अगस्त की सुबह अल्मोड़ा से हल्द्वानी पढ़ने की बात कहकर आई थी। हल्द्वानी आने के बाद वह बिना बताए घर से कहीं चली गई। आरोप है कि देवलचौड़ इलाके में ही संचालित एक होटल का कर्मचारी उनकी भतीजी को बहला-फुसलाकर ले गया है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि किशोरी को ट्रेस किया जा रहा है।