Farrukhabad: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाढ़ के पानी भरे खड्ड में जा गिरा टेंपो, नौ सवारियां डूबी...रेस्क्यू कर सभी को निकाला गया बाहर

Farrukhabad: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाढ़ के पानी भरे खड्ड में जा गिरा टेंपो, नौ सवारियां डूबी...रेस्क्यू कर सभी को निकाला गया बाहर

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फर्रुखाबाद बदायूं स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टेंपो बाढ़ के पानी भरे खड्ड में जा गिरा। बाढ़ के पानी से भरे खड्ड में टेंपो में सवार नौ सावरियां डूब गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।पास में ही अग्निशमन कार्यालय पर मौजूद कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर सभी नौ लोगों को बाहर निकाल लिया। पांच घायलों को सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया गया है।

राजेपुर थानाक्षेत्र में बदायूं मार्ग पर टेंपो सावरियों को लेकर शहर जा रहा था। आईटीआई काॅलेज के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे टेंपो उछलकर बाढ़ के पानी भरे खड्ड में जा गिरा। चालक सहित नौ सवारियां डूबने लगी। चीख-पुकार सुनकर पास में बने अग्निशमन कार्यालय में मौजूद फायर कर्मचारी मौके पर आ गए। रस्सी डालकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 

सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया गया। सूचना पर  थाना पुलिस भी आ गई। पांच सवारियों को चोट आने की वजह से सीएचसी राजेपुर में भर्ती करवाया गया। एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया। कई घंटे तक जेसीबी से क्षतिग्रस्त टेंपो को बाहर निकालने का प्रयास चलता रहा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में गंगा में डूबे वाराणसी के उपनिदेशक स्वास्थ्य कर्मी का गंगा बैराज में फंसा मिला शव: बचाने के एवज में नाविक ने ट्रांसफर कराये थे 10 हजार रुपये