Farrukhabad: सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट की गैंगस्टर एक्ट में आठ करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क...पांच बस सहित 14 वाहन भी किए सीज

Farrukhabad: सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट की गैंगस्टर एक्ट में आठ करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क...पांच बस सहित 14 वाहन भी किए सीज

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फतेहगढ़ पुलिस की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। गैंगस्टर के मुकदमें में आरोपित सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू वकील के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने सात करोड़ नवासी लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया। इसमें दुकानें, आवासीय भूखंड, बस, टैक्ट्रर, बाइक सहित 14 वाहन भी है। छह खातों को फ्रीज कर उनमें जमा लाखों रुपये भी जब्त किए गए है।

कोतवाली फतेहगढ़ में पूर्व बार संगठन महासचिव संजीव पारियां के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पुलिस ने इसी वर्ष दर्ज किया था। इसमें राज्य स्तरीय माफिया बसपा नेता अनुपम दुबे को और सपा नेता शिव प्रताप उर्फ चीनू को गैंग का सदस्य बताया गया।

बसपा नेता अनुपम दुबे जहां लगभग तीन वर्ष से अधिक समय से जेल में बंद है। वहीं, पूर्व बार संगठन महासचिव संजीव पारिया की मृत्यु हो चुकी है। रविवार को गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू के खिलाफ कार्रवाई की गई।  

Property Seized Farrukhabad 1

शिव प्रताप सिंह के पुत्र पवन सिंह के नाम नबाव न्यामत खा स्थित 145.28 वर्ग मीटर की दो दुकानों को कुर्क किया गया। जिसका मूल्य एक करोड़ 55 लाख रुपये आंका गया।

अमेठी कोहना स्थित एक आवसीय भूखंड को कुर्क किया गया। जिसकी कीमत 5 करोड़ 65 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई। इस दौरान थाना मऊदरवाजा पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। इसी प्रकार शिव प्रताप सिंह और उनके पुत्र, परिवारीजनों के बैंक खातों को फ्रीज कर 5 लाख 73 हजार 295 रुपये कुर्क किए गए।

पांच बस सहित 14 वाहनों को पुलिस ने किया कुर्क

सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू का ट्रांसपोर्ट का बड़ा कारोबार है। दिल्ली जयपुर रोड पर कई डबल डेकर बस भी उनकी गंगा ट्रैवल्स नाम की फर्म से संचालित होती है। वहीं प्रशासन ने सपा नेता की पांच बस एक रॉयल एनफील्ड बाइक, पांच आयशर ट्रैक्टर, दो बाइक और एक स्कूटी को कुर्क किया है। इन सभी वाहनों का बाजार मूल्य  63 लाख 16 हजार 986 रुपये आंका गया है।

इस गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें के अंतर्गत अभी तक 46 करोड़ 59 लाख 78 हजार 809 रुपये की चल अचल संपत्ति कुर्क की जा की है। सपा नेता की रविवार को कुर्क हुई संपत्ति को जोड़ने के बाद आंकड़ा 54 करोड़ 49 लाख 49 हजार 91 रुपये पहुंच गया है। कुर्की की गई संपत्ति का तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे को रिसीवर बनाया गया है। अब यह संपत्ति सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे की देखरेख में रहेगी।

ये भी पढ़ें- Fatehpur: चेकिंग से रोकने पर झल्लाया युवक...हेड कांस्टेबल की फाड़ दी वर्दी, बिल्ला नोच कर मोबाइल भी तोड़ डाला

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे