बदायूं:युवती को अगवा कर खंडहर मकान में किया था रेप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

दो सितंबर की है घटना, शनिवार को लड़की के पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

बदायूं:युवती को अगवा कर खंडहर मकान में किया था रेप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

बदायूं, अमृत विचार। उसहैत क्षेत्र के निवासी एक युवक ने घर के बाहर झाड़ू लगा रही युवती को अगवा कर लिया। एक खंडहर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी को जेल भजा गया है।

मामला थाना उसहैत क्षेत्र के कस्बा का है। एक वार्ड निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2 सितंबर सुबह 5 बजे उनकी बेटी घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान वार्ड तीन निवासी बॉबी गुप्ता उर्फ विपिन पुत्र पूरनलाल गुप्ता बाइक से आ गया। युवती को तमंचा दिखाकर, डरा-धमकाकर जबरदस्ती अगवा करके अपने पुराने मकान में ले गया। वह मकान खाली पड़ा रहता है। जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती की तबीयत खराब होने पर उसने नशे की दवा खिला दी। बाद में उसके मकान के सामने छोड़कर भाग गया। युवती के भाई और दोस्त चिकित्सक के पास ले गए और इलाज कराया। 4 सितंबर को युवती का इलाज कराने के दौरान आरोपी ने धमकाया कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देगा। पीड़िता की तबीयत में सुधार होने पर उसके पिता ने सात सितंबर को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। रविवार को पुलिस ने आरोपी को उसहैत-म्याऊं मार्ग स्थित पेट्रोल पंप से गिरफ्तार कर लिया।

ताजा समाचार

Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार