बदायूं: शौच करने गए बालक की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम
रविवार सुबह खेत पर गया था बालक, पुलिया के पास पानी में डूबा बालक
बदायूं, अमृत विचार। शौच करने गया एक बालक गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में भरे पानी में डूबकर बालक की मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मामला थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव गढ़िया पैगंबरपुर का है। गांव निवासी रियाजुद्दीन का 10 साल का बेटा जहूर मोहम्मद रविवार सुबह शौच करने के लिए खेत पर गया था। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन बालक को तलाशने के लिए खेत पर पहुंचे। ग्रामीणों ने भी बालक की खोज शुरू की। तकरीबन एक घंटे की तलाश के बाद जहूर मोहम्मद का शव पुलिया के पास एक गड्ढे में भरे पानी में उतराता मिला। पास ही फिसलने के निशान थे। परिजनों में कोहराम मच गया। रियाजुद्दीन ने पुलिस को फोन करके सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।