बरेली: जिला अस्पताल में नौकरी लगवाने के बहाने चपरासी ने तीन लाख ठगे 

चपरासी ने खुद को बाबू बताकर युवती को लिया झांसे में

बरेली: जिला अस्पताल में नौकरी लगवाने के बहाने चपरासी ने तीन लाख ठगे 

बरेली, अमृत विचार : जिला अस्पताल में नौकरी लगवाने के बहाने चपरासी ने युवती से तीन लाख रुपये ठग लिए। उसने खुद को बाबू बताया था। नौकरी न लगने पर जब युवती ने पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

खुर्रम गौंटिया निवासी शिवानी ने बताया कि वर्ष 2022 में उनकी जान पहचान जिला अस्पताल में तैनात अभिषेक सक्सेना से हुई थी। अभिषेक ने बताया कि वह अस्पताल में बाबू है और वह नर्सिंग स्टॉफ में नौकरी लगवा देगा। भरोसा करके उन्होंने अभिषेक को 1.60 लाख रुपये नकद और 1.40 लाख रुपये ऑनलाइन भुगतान किया। रुपये लेने के कई माह बाद जब नौकरी नहीं लगी, तब अभिषेक से जानकारी की, लेकिन वह बहाना बनाकर टालता रहा। पैसे वापस मांगने पर अभिषेक ने धमकाया कहा कि शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। उसने जिला अस्पताल में अभिषेक के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि वह बाबू नहीं बल्कि चपरासी है। आरोपी खुद को क्लर्क बताकर लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करता है। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ताजा समाचार

Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार