Etawah News: घरवालों की डांट से नाराज...तीन बहनें हो गई लापता, मथुरा से पहुंची नोएडा, पढ़िए पूरी खबर

खोजने वाली पुलिस टीम को 10 हजार इनाम

Etawah News: घरवालों की डांट से नाराज...तीन बहनें हो गई लापता, मथुरा से पहुंची नोएडा, पढ़िए पूरी खबर

इटावा, अमृत विचार। दो दिन पहले परिजनों की डांट से नाराज होकर बड़ी बहन, अपनी सगी और चचेरी बहन के साथ लापता हो गईं। सूचना मिलने पर पुलिस ने 12 घंटे तक आपरेशन मुस्कान व त्रिनेत्र चलाकर तीनों को खोजकर परिजनों के हवाले किया। एसएसपी ने सफलता पाने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।                             

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया थाना वैदपुरा क्षेत्र में एक युवती और उसकी किशोरी बहन को माता-पिता का निधन होने पर परिवार के अन्य लोग पालन पोषण कर रहे थे। युवती इंस्ट्राग्राम पर किसी से देर तक बात करती थी, इसके तहत उसके चाचा ने डांट लगा दी। इससे नाराज होकर वह अपनी किशोरी सगी तथा चाचा की किशोरी बेटी को साथ लेकर बीते  गुरुवार को दोपहर के समय घर से लापता हो गईं। 

परिजनों ने आसपास तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली तब थाना में 12 घंटे पहले सूचना दी। वैदपुरा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने टीम के साथ आपरेशन मुस्कान व त्रिनेत्र चलाकर तीनों बेटियों का पता लगाकर नोएडा से बरामद कर लिया। यह तीनों पहले मथुरा गईं वहां से काम की तलाश में नोएडा पहुंच गई। 

सभी बेटियों से अपील है कि माता पिता या अभिभावकों की डांट फटकार से इस तरह नाराज होकर घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उनका सम्मान करें वे आपके भविष्य की चिंता करते हुए ही कहासुनी करते है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप घर से बाहर हो जाएं। बाहर निकलने पर ही उनकी कमी का एहसास होता है। सफलता पाने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम घोषित किया।

ये भी पढ़ें- Fatehpur: प्रेमी के साथ रहना था इसलिए मरवा दिया पति को...हत्यारोपी पत्नी का कबूलनामा, दो साथियों ने तकिया से मुंह दबा दिया

ताजा समाचार

रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास