रुद्रपुर: सुल्फा बेचने का किया विरोध तो लूट लिए 15 हजार

रुद्रपुर: सुल्फा बेचने का किया विरोध तो लूट लिए 15 हजार

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा पुलिस चौकी इलाके में एक व्यक्ति ने घर के सामने सुल्फा बेचने का विरोध किया तो नशेड़ियों ने अभद्रता कर दी और हजारों रुपये भी लूट लिए। जब पीड़ित चौकी में शिकायती पत्र देकर लौटा तो नशेड़ियों ने घर में घुसकर जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने एसएसपी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। जिस पर एसएसपी ने फौरन सीओ सदर को प्रकरण की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।

वार्ड-12 दूधिया नगर निवासी भगवान बाबू ने बताया कि 6 सितंबर की शाम साढ़े पांच बजे के करीब टोपी अंकल नाम का एक व्यक्ति घर के सामने सुल्फा बेच रहा था। जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने कुछ नशेड़ी साथियों को बुलाकर 15 हजार रुपये लूट लिए और अभद्रता भी की। आरोप था कि जब वह पुलिस चौकी में शिकायती पत्र देकर घर लौटा तो पुन: आरोपी जबरन घर में घुस गये।

इतना ही नहीं आरोपी ने जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। साथ ही डराया कि यदि अब शिकायत कि तो जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर एसएसपी ने शिकायती पत्र पर तत्काल सीओ सदर को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे