कासगंज: मैनपुरी के अधेड़ का शव पेड़ से लटकता मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बेटी की ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था अधेड़ व्यक्ति

कासगंज: मैनपुरी के अधेड़ का शव पेड़ से लटकता मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सोरों, अमृत विचार। सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगरियां स्थित बेटी की ससुराल में अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ पर गमछे के फंदे से लटका हुआ मिला है। बीते दिन शुक्रवार की दोपहर बाद बेटी की ससुराल की कहकर मैनपुरी स्थित घर से निकले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्यों को एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

मैनपुरी जनपद के थाना अलीपुर के गांव बामनपुर निवासी लोकेंद्र पुत्र मुंशीलाल का शव बकेना के पेड़ पर गमछे के फंदे से लटका हुआ मिला था। जानकारी पर पहुंची मृतक की बेटी सोनम पत्नी संदीप ने घटना की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दी। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के साथ सोरों कोतवाली इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में परिजनो से पूछताछ की और फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्यों को एकत्रित किया, फोटो ग्राफी की। शव  को पेड से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया परिजनों को हत्या की आशंका है। उनके अनुरोध पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं तहरीर  के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कुरावली जाने का कहकर निकले थे लोकेंद्र 
मैनुपरी के गांव बामनवास निवासी लोकेंद्र के परिजनों के मुताबिक वह शुक्रवार की दोपहर के तीन बजे कुरावली बाजार जाने की कहकर घर से निकले थे। सुबह बेटी सोनम के द्वारा सूचना मिली कि लोकेंद्र का शव मानपुर नगरियां स्थित एक खेत में खड़े बकेना के पेड पर लटका हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मानपुर नगरियां आ गए। जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे