मुरादाबाद : आज अबीर गुलाल संग घर-घर विराजेंगे गजानन, गूंजेगा गणपति बप्पा मोरया
महानगर में अलग-अलग स्थानों पर होंगे भव्य आयोजन
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में गणेश चतुर्थी को लेकर कई दिनों से बड़े उत्साह के साथ तैयारियां की जा रही है। अब लोगों का इंतजार खत्म हुआ और शनिवार को अबीर गुलाल संग घरों में गजानन विराजेंगे। जिसके लिए शुक्रवार को बाजारों में जमकर गणेश भगवान की मूर्तियां और पर्व से संबंधित सामग्री खरीदी गईं।
शनिवार से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। जिसको लेकर महानगर में पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। शुक्रवार को महानगर के बाजारों में सुबह से लेकर देर रात तक भगवान गणेश की मूर्तियां व अन्य सामान की खरीदारी हुई। दूसरी ओर जहां बड़े आयोजन होने है, वहां भी पूरा दिन तैयारियां होती रहीं। इसके अलावा कई इलाकों में स्थापना से पूर्व कलश यात्रा भी निकाली गई है।
दिनभर यहीं सिलसिला चलता रहा। शाम को मौसम ने करवट ली और लोग बारिश में भीगते हुए बप्पा को घर लेकर आए। कटघर डिप्टी साहब के मंदिर से श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा भगवान गणेश की शोभा व कलश यात्रा निकाली गई। पूजन पंडित कैलाश दत्त कलौनी ने कराया। शशिबाला, ऊषा वार्ष्णेय ने आरती कर शोभायात्रा को आगे बढ़ाया।
शोभायात्रा क्षेत्र में भ्रमण के बाद मंदिर पर संपन्न हुई। कलश यात्रा में भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ झाकियां भी निकाली गईं। इस मौके पर मीनू कपूर, पिंकी सिंह, रूचि, मीनू गुप्ता, संगीता, कंचन खन्ना, लतिका गुप्ता, अंजलि शर्मा, आशु, मीना अग्रवाल, कंचन चन्देल, राजेश सूर्या, गोविन्द पाल, ब्रजेश पाल, शशांक वार्ष्णेय, आशुतोष गुप्ता, सुमित गुप्ता, सुरेश प्रजापति, अनिल पाल, देवकी नंदन ने भगवान के भजनों का गुणगान किया। वहीं दूसरी ओर महानगर के बाजार गंज, अताई मोहल्ला, गणेश मोहल्ला, दिनदारपुरा, हरथला, खुशहालपुर, कांशीराम नगर, बंगला गांव, लाइनपार व पीतलनगरी समेत अन्य इलाकों में आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : 2.48 लाख रुपये जमा न करने पर होगी कार्रवाई, अध्यक्ष शहर ईदगाह को भेजा नोटिस