लखनऊ: सुभासपा में युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने करुणेश तिवारी 'विकास'

लखनऊ: सुभासपा में युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने करुणेश तिवारी 'विकास'

लखनऊ, अमृत विचार। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने कर्मचारी नेता  करुणेश तिवारी 'विकास' को युवा मंच का प्रदेश अध्यक्ष मध्यांचल बनाया  है। इस अवसर पर करुणेश तिवारी 'विकास' ने कहा की पार्टी की नीतियों को लेकर लोगों के बीच जायेंगे, जिससे पार्टी का विस्तार हो सके। इसके अलावा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, साथ ही कल्याणकारी योजनाओं गांव-गांव में लागू कराने का जिम्मा उठाने की बात कही है । 

विकास ने कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ओम प्रकाश राजभर समाज के सभी वर्ग के लोगो, किसानों नौजवानों की लड़ाई लड़ रहे है। जिसमें हमें पूरा सहयोग करना है।  करुणेश तिवारी 'विकास' को मनोनयन पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (कैबिनेट मंत्री, यूपी सरकार) की तरफ से दिया गया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमरमणि कश्यप, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर, प्रदेश प्रवक्ता मनीष मिश्रा सहित तमाम पार्टी के प्रमुख नेता प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहे।

विकास तिवारी इससे पहले लगातार स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की लड़ाई लड़ते रहे हैं। संविदा कर्मचारी स्वास्थ्य संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ,पंचायती राज सफाई ग्रामीण कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह चौहान ,ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, रमेश चंद्र तिवारी, प्रधान अवधेश उपाध्याय समेत कई लोगों ने खुशी जाहिर की।

यह भी पढ़ें:मशहूर कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में सड़ी-गली अवस्था में मिला शव...आर्थिक तंगी से थे परेशान

ताजा समाचार

बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर
IND-W vs WI-W : भारतीय महिला टीम की नजरें वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर