मुरादाबाद : भाईदूज पर जिला कारागार पहुंची बहनों ने किया भाइयों का टीका, प्रशासन ने मिलाई के लिए कड़ी की व्यवस्था
मुरादाबाद, अमृत विचार। भाईदूज पर रविवार की सुबह से ही बहनें जिला कारागार में बंद अपने भाइयों को तिलक करने पहुंची। बहनों की भीड़ उमड़ती देख जेल प्रशासन ने मिलाई के लिए व्यवस्था कड़ी कर दी। बंदी बहनों के भाई न पहुंचने पर जेल स्टाफ ने बहनों की उनके भाइयों से खुली मुलाकात कराई। इस दौरान मुरादाबाद के अलावा बिजनौर, अमरोहा और संभल की बहनें अपने भाइयों से मिलने आई।
रविवार को भाईदूज पर जिला कारागार प्रशासन द्वारा मुलाकात के लिए विशेष व्यवस्था की गई। जबकि रविवार को जेल पर मुलाकात का सिलसिला बंद रहता है। लेकिन भाईदूज के चलते प्रशासन के आदेश पर बहनों की भाइयों से मुलाकात कराई गई। यह मुलाकात का सिलसिला शाम तक जारी रहेगा। जिससे कोई बहन अपने भाई से मुलाकात करने के लिए रह न जाए। मुलाकात कर जेल से बाहर आ रहीं बहनें काफी खुश दिखाई दे रहीं थीं। जेल में बंद भाइयों से मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कान्हा गोशाला को मिला राज्य का पहला ISO प्रमाण पत्र, महापौर-अपर नगर आयुक्त ने गोवंश की पूजा कर खिलाया गुड़-चना