बरेली : विश्वविद्यालय में बनेगा स्केटिंग और मिनी गोल्फ कोर्स

बरेली : विश्वविद्यालय में बनेगा स्केटिंग और मिनी गोल्फ कोर्स

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्केटिंग और मिनी गोल्फ कोर्स बनाया जाएगा। क्रीड़ा कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में इसका प्रस्ताव पास हुआ। प्रशासनिक भवन सभागार में कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्रीड़ा विभाग स्थित जिम्नेजियम के विस्तार और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने, इन्डोर बैडमिंटन हाल के उच्चीकरण के प्रस्ताव को भी सर्व सहमति से पारित किया गया।

बैठक में लगातार मिले पदकों को देखते हुए एकल खेलों में जागरूकता के प्रति विश्वविद्यालय रणनीति बनाकर काम करेगा। वहीं टीम खेलों में एक शिविर लगाकर विशेष प्रशिक्षण कराने की बात पर भी सहमति जताई गई। क्रीड़ा परिषद में पदक प्राप्त छह खिलाड़ियों को भी सदस्य बनाया गया है। क्रीड़ा सत्र 2024-25 में होने वाली अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर का भी कुलपति ने विमोचन किया। बैठक में कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, क्रीड़ा परिषद सचिव प्रो. आलोक श्रीवास्तव, क्रीड़ा सचिव परिसर डाॅ. नीरज कुमार, प्रो. सोमपाल सिंह, प्रो. अन्नत प्रकाश, प्रो. योगेन्द्र सिंह, प्रो. स्मिता जैन, डाॅ. जयदीप शर्मा, डाॅ. विवेक डागर, डाॅ. अनुभूति सिंह, डाॅ. जितेन्द्र चौधरी, यश पाल सिंह राणा, डाॅ. दीपक गंगवार, कुलदीप कुमार, विजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।

स्पोर्ट्स कैलेंडर किया जारी
रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत 68 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। विश्वविद्यालय परिसर में छह खेलों एथलेटिक, ग्रेपलिंग, नेटबॉल, सेपकटाकरा, शूटिंग, टेबिल टेनिस का आयोजन किया जाएगा। वहीं फुटबॉल महिला के आयोजन की जिम्मेदारी बरेली कॉलेज को दी गई है। करीब छह खेलों के कॉलेज अभी आवंटित नहीं किए गए हैं, इनमें एक्वाटिक, आर्चरी, बॉल बैडमिंटन, बेस्ट फिजिक, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, पावर लिफ्टिंग, टैप शूटिंग, वेट लिफ्टिंग खेल शामिल हैं।

ताजा समाचार

लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''