हरदोई: ढाबे पर बैठकर मुफ्तखोरी करने वाला दरोगा निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

एसपी का सीओ (शाहाबाद) की जांच रिपोर्ट पर एक्शन, सीओ (लाइन) करेंगें आगे की जांच

हरदोई: ढाबे पर बैठकर मुफ्तखोरी करने वाला दरोगा निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

हरदोई। एक्शन में आए एसपी ने ढाबे पर बावर्दी बैठ कर शराब के घूंट के साथ हुए खाना खाने और बाद में रुपए मांगने पर वर्दी का रौब गांठने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया है। दरअसल पाली थाने में तैनात एसआई मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह की इस हरकत की जांच सीओ (शाहाबाद) अनुज कुमार मिश्रा ने की और उनकी रिपोर्ट पर एसपी ने एक्शन लिया।

एसपी नीरज कुमार जादौन से शिकायत की गई थी कि पाली थाने में तैनात एसआई मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह मुफ्त में ढाबे पर शराब पीने और फिर खाना खा लेते है और रुपए मांगने पर वर्दी का रौब गांठने लगते है। इस तरह की शिकायत सुनने के बाद एसपी जादौन ने सीओ (शाहाबाद) अनुज मिश्रा को जांच सौंपी।

उनकी जांच रिपोर्ट आने पर एसपी ने फौरी कार्रवाई करते हुए एसआई मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह को निलंबित कर दिया और उसके बाद की शुरुआती जांच सीओ (लाइन) अंकित मिश्रा को सौंपते हुए उनसे 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की है। एसआई की इस हरकत से एक्शन में आए एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमें में सन्नाटा है।

'पुलिस महकमें का अधिकारी हो या कर्मचारी, उसे अपने कर्तव्यों और दायित्वो का पूरा ध्यान रखना होगा, इसमें कोई उदासीनता और शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी,अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी'..., नीरज कुमार जादौन, एसपी, हरदोई।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत