हरदोई: ढाबे पर बैठकर मुफ्तखोरी करने वाला दरोगा निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

एसपी का सीओ (शाहाबाद) की जांच रिपोर्ट पर एक्शन, सीओ (लाइन) करेंगें आगे की जांच

हरदोई: ढाबे पर बैठकर मुफ्तखोरी करने वाला दरोगा निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

हरदोई। एक्शन में आए एसपी ने ढाबे पर बावर्दी बैठ कर शराब के घूंट के साथ हुए खाना खाने और बाद में रुपए मांगने पर वर्दी का रौब गांठने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया है। दरअसल पाली थाने में तैनात एसआई मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह की इस हरकत की जांच सीओ (शाहाबाद) अनुज कुमार मिश्रा ने की और उनकी रिपोर्ट पर एसपी ने एक्शन लिया।

एसपी नीरज कुमार जादौन से शिकायत की गई थी कि पाली थाने में तैनात एसआई मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह मुफ्त में ढाबे पर शराब पीने और फिर खाना खा लेते है और रुपए मांगने पर वर्दी का रौब गांठने लगते है। इस तरह की शिकायत सुनने के बाद एसपी जादौन ने सीओ (शाहाबाद) अनुज मिश्रा को जांच सौंपी।

उनकी जांच रिपोर्ट आने पर एसपी ने फौरी कार्रवाई करते हुए एसआई मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह को निलंबित कर दिया और उसके बाद की शुरुआती जांच सीओ (लाइन) अंकित मिश्रा को सौंपते हुए उनसे 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की है। एसआई की इस हरकत से एक्शन में आए एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमें में सन्नाटा है।

'पुलिस महकमें का अधिकारी हो या कर्मचारी, उसे अपने कर्तव्यों और दायित्वो का पूरा ध्यान रखना होगा, इसमें कोई उदासीनता और शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी,अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी'..., नीरज कुमार जादौन, एसपी, हरदोई।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

कासगंज: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं...हो जाएं बिल्कुल टेंशन फ्री और यहां करें कॉल
Kannauj: 135 फरियादी असंतुष्ट तो 77 में लग गई स्पेशल क्लोज रिपोर्ट, पहली से नौ जनवरी तक आईजीआरएस के निस्तारण की हकीकत
कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...