अखिलेश यादव का आरोप- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखधंधे का सबसे बड़ा रास्ता बनने जा रहा

अखिलेश यादव का आरोप- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखधंधे का सबसे बड़ा रास्ता बनने जा रहा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखधंधे का सबसे बड़ा रास्ता बनने जा रहा है। सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा, ''भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस सरकार में ज्यादातर निर्माण और सड़क परियोजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी है।'' 

उन्होंने दावा किया ''गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखधंधे का सबसे बड़ा रास्ता बनने जा रहा है। छह की जगह चार लेन बनने के बाद भी, प्रति किमी देश का सबसे महंगा एक्सप्रेस-वे बनने का (महा भ्रष्टाचारी) रिकार्ड भी इसी के नाम है।'' 
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (लखनऊ से गाजीपुर) के बीच 190 किलोमीटर से गोरखपुर का लिंक एक्सप्रेसवे बन रहा है, जिस पर आवागमन अभी शुरू नहीं हुआ है। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जिला गोरखपुर है और यह उनकी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में एक है। 

बयान में अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा, ''क्या ऐसा कोई मॉनिटरिंग सिस्टम (निगरानी व्यवस्था) भाजपा सरकार के ऊपर निगाह रखने के लिए नहीं बन सकता, जो बेलगाम भाजपाइयों को नियम और क़ानून तोड़ने व महा भ्रष्टाचार की गलत लेन में बेतहाशा रफ़्तार से अपनी गाड़ी दौड़ाने से रोक सके।''

उन्होंने कहा कि ‘व्यवस्था’ किसी एडवांस मैनेजमेंट सिस्टम से नहीं, सही नीयत से शासन-प्रशासन चलाने से सुधरती है। यादव ने यह भी दावा किया कि ''इससे पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों को लेकर तमाम तरह की शिकायतें भी आ चुकी हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे तो प्रधानमंत्रीजी द्वारा उद्घाटन के एक ही सप्ताह में कई जगह टूट गया था।'' 

उन्होंने आरोप लगाया कि ''अयोध्या में भी बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद, बिक्री और निर्माण कार्यों में हुआ भ्रश्टाचार सबके सामने है।'' सपा प्रमुख ने कहा, ''भाजपा के लोगों ने अयोध्या में जिस तरह की लूट मचाई है, उसकी दूसरी मिसाल नहीं दिखती है। भाजपा की पोल खुल चुकी है तथा झूठ और लूट का उसका चरित्र जनता के सामने आ चुका है।''  

यह भी पढ़ें:-हाथरस भीषण हादसा: रोडवेज बस और मैक्स लोडर में जोरदार भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, 16 अन्य घायल

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप