इंजेक्शन के ओवर डोज से बच्चे की मौत : परिजनों ने काटा हंगामा कई थानों की बुलानी पड़ी पुलिस

इंजेक्शन के ओवर डोज से बच्चे की मौत : परिजनों ने काटा हंगामा कई थानों की बुलानी पड़ी पुलिस

 अमेठी, अमृत विचार : जिले का संजय गांधी हॉस्पिटल शुक्रवार शाम उस वक्त तीमारदारों ने हंगामा मचाना शुरु कर दिया। जब इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। परिजन डॉक्टर पर इंजेक्शन के ओवर डोज देने का आरोप लगाते हुए हंगामा करते रहे। अस्पताल में हंगामा होने की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, इसके बाद आलाधिकारियों ने परिजनों को शांत कराया और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा महरौली गांव का अयांश (2) को अधिक दवा का डोज देने से मौत हो गई, पिता फूलचंद का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर अमित कुमार बच्चे का इलाज कर रहे थे। बच्चे को निमोनिया हो गया था जिसका इलाज संजय गांधी अस्पताल में कराने आया । यहां पर बच्चों के डॉक्टर  अमित कुमार गोंड को मैं अपने दो वर्षीय बच्चे को दिखा रहा था। डाक्टर साहब ने दवा लिखी और मैं खरीद कर दवा ले गया। उन्होंने अधिक डोज देकर मेरे बच्चे को मौत की नींद सुला दिया जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया है और मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद हैं और शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास कर रहे हैं 

सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह  ने बताया कि प्रथम दृष्टया में पाया कि बच्चे को झटके आ रहे थे, बच्चे को दूध पिलाने को मना किया गया था फिर भी उसे दूध पिलाया गया जिससे उसके फेफड़ों मे पानी बन गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो गया। 

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने गए पीएसी जवान : सेनानायक ने पढ़ाया सुरक्षा और संयम का पाठ

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे