बहराइच: कांवड़ियों को ले जा रहा टैम्पो पलटा, किशोर की मौत...कई घायल  

घायलों को गंभीर हालत में भेजा जिला चिकित्सालय, मृतक किशोर के परिजन शव का पीएम कराने को राजी नही

बहराइच: कांवड़ियों को ले जा रहा टैम्पो पलटा, किशोर की मौत...कई घायल  
मृतक की फाइल फोटो।

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर में स्थित बागेश्वर नाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों को वापस घर ले जा रहा टैम्पो शुक्रवार को अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे टैम्पो में सवार जहाँ एक किशोर की मौत हो गई। वहीं कई कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचौलिया थहिया निवासी दर्जनों लोग गुरुवार की शाम जगतापुर घाट से कांवड़ में जल लेकर पैदल यात्रा करते हुये पयागपुर स्थित पाण्डव कालीन बाबा बागेश्वर नाथ को जलाभिषेक करने आये थे। शुक्रवार सुबह जलाभिषेक के बाद सभी लोग टैम्पो में सवार होकर वापस घर जा रहे थे। पयागपुर हुजूरपुर मार्ग पर लौकाही गांव के पास अचानक टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे टैम्पो में सवार 14 वर्षीय विकास पुत्र लल्लन की मौके पर मौत हो गई। वहीं सुनीता (30) व ननकाई (40) का पैर, नीलम (14) का हाथ टूट गया। जबकि प्रमोद,विकास,उजागर सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। मृतक किशोर के परिजन पीएम कराने से मना कर रहे हैं, जिन्हें समझाने का प्रयास पुलिस कर रही है। जबकि दुर्घटनाग्रस्त टैम्पो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 

मोटरसाइकिल सवार कांवड़िया घायल
गुरुवार शाम हुजूरपुर के भग्गड़वा बाजार स्थित सरयू नदी के पवित्र जल को लेकर खरगूपुर में पृथ्वीनाथ शिवालय पर जलाभिषेक करने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे हुजूरपुर निवासी दो कांवड़ियों की मोटरसाइकिल पयागपुर चौराहे पर केले का ठेला लगाये परसिया दपौली के वृद्ध से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार लखवापुर हुजूरपुर निवासी राहुल (30) लल्लू साहू (19) दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहीं ठेला लगाये पयागपुर के दपौली परसिया निवासी बुजुर्ग भगौती प्रसाद को भी काफी चोटें आई, जिन्हें सीएचसी पर भर्ती किया गया।

ये भी पढ़ें- बहराइच: स्कूल के सामने एचटी लाइन टूटकर गिरी, मवेशियों की जलकर मौत...रात होने से बड़ा हादसा टला

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे