संभल : ग्लास फैक्ट्री की भूमि पर बने 80 घर खाली कराने पहुंची टीम,आधा दर्जन घर सील

-हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग व हाईकोर्ट की टीम ने की कार्रवाई

संभल : ग्लास फैक्ट्री की भूमि पर बने 80 घर खाली कराने पहुंची टीम,आधा दर्जन घर सील

 बहजोई(संभल)/ अमृत विचार :  बहजोई में ग्लास फैक्ट्री की भूमि पर बनाए गए 80 घरों को खाली कराने की कवायद शुरू हो गई है। उच्च न्यायालय के आदेश पर टीम ने ताले लगे घरों पर कब्जा लिया तो बाकी  घरों में रह रहे नागरिकों को जल्द ही घरों को खाली करने की चेतावनी दी। इसको लेकर नागरिकों ने विरोध भी जताया।

बुधवार को तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम के साथ उच्च न्यायालय की टीम हाईकोर्ट के आदेशों का अनुपालन कराने के लिए ग्लास फैक्ट्री की भूमि गाटा संख्या 674 पर  भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। इस जमीन पर बने 80 घरों में लोग रह रहे हैं। अब उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए हाईकोर्ट तथा राजस्व विभाग की टीम ने घरों को खाली करने के निर्देश दिए तो वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने  घरों को खाली नहीं करने की बात कही।

जिसको लेकर तहसीलदार ने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि हाईकोर्ट का आदेश है तो घर खाली करने पड़ेंगे। टीम ने मोहल्ले में घूम कर जिन घरों में ताले लटके हुए थे उन्हें सील कर दिया। अन्य नागरिकों से कहा कि जल्द ही वह घर खाली कर दें। नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम ने आधा दर्जन घरों को सील करते हुए अन्य घरों में रह रहे लोगों को खाली करने की चेतावनी दी।

40 वर्षों से घर में रह रहे हैं अब कैसे कर दें खाली

ग्लास फैक्ट्री की भूमि पर पर जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो नागरिकों की भीड़ एकत्रित हो गई। जैसे ही तहसीलदार ने कार्रवाई शुरु की तो मौके पर मौजूद लोग बोले कि यहां 40 वर्षों से रह रहे हैं। उन्होंने यह जमीन खरीदी है तभी मकान बनाया है। अब 40 वर्षों के बाद यह आदेश आया है, कैसे घर खाली कर दें।

तहसीलदार ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश हैं इसमें कोई भी रियायत नहीं बरती जाएगी। तहसीलदार चंदौसी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय ने ग्लास फैक्ट्री की भूमि को खाली कराने के आदेश दिए हैं।  आदेशों के अनुपालन में पूरी कार्रवाई की जा रही है। यहां पर 80 मकान ग्लास फैक्ट्री की भूमि पर बने हुए हैं। उन्हें खाली कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कानपुर की मॉडल के बाद पारा में दुष्कर्म पीड़िता पर हमला : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर लहुलूहान हालत में मिली युवती

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया