बदायूं: बुखार से बच्ची की मौत; निजी चिकित्सक समझकर झोलाछाप से इलाज कराते रहे परिजन, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर

बदायूं: बुखार से बच्ची की मौत; निजी चिकित्सक समझकर झोलाछाप से इलाज कराते रहे परिजन, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर

विजय नगला, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्र में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाने के बाद भी गांवों में लोग बुखार से तप रहे हैं। बुखार से एक बच्ची की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बच्ची का प्राइवेट चिकित्सक के क्लीनिक पर इलाज चल रहा था। 

थाना बिनावर क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी सर्वेश कुमार की 8 साल की बेटी परी कक्षा 3 की छात्रा थी। उसे तीन दिनों से बुखार आ रहा था। सर्वेश कुमार के अनुसार निजी चिकित्सक से उसका इलाज चल रहा था। चिकित्सक के कहने पर उन्होंने जांच कराई गई तो उसे फेल्सीफेरम मलेरिया बुखार निकला था। 

बुधवार को छात्रा की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई थी। परिजन उसे दूसरे चिकित्सक के पास ले जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर समरेर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रामेश्वर मिश्रा और डॉ. दिनेश गंगवार पहुंचे। परिजनों से बात की। 

गांव में शिविर लगाकर जांच करके दवा दी। डॉ. दिनेश गंगवार ने बताया कि छात्रा को तीन दिन से बुखार आ रहा था। जांच में फेल्सीफेरम मलेरिया आया था। परिजन झोलाछाप से उसका इलाज करा रहे थे। गांव में लगभग तीन दर्जन लोग बुखार की चपेट में हैं।

यह भी पढ़ें- Pilibhit: भूमि अधिग्रहण घोटाला: जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित हुए पीलीभीत एसएलओ, दी जानकारी

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें