लखीमपुर खीरी: पाक्सो कोर्ट ने इंस्पेक्टर का वारंट जारी कर दिए गिरफ्तारी के आदेश, जानिए पूरा मामला

लखीमपुर खीरी: पाक्सो कोर्ट ने इंस्पेक्टर का वारंट जारी कर दिए गिरफ्तारी के आदेश, जानिए पूरा मामला

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। छह साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में विवेचक इंस्पेक्टर के कोर्ट में गवाही देने न आने पर विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इंस्पेक्टर रामकुमार यादव का एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। 

साथ ही 350 सीआरपीसी की नोटिस भी जारी की है। इंस्पेक्टर राम कुमार यादव वर्तमान में हमीरपुर जिले के थाना सुमेरपुर में तैनात हैं। अभियोजन की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक पास्को बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना सिंगाही क्षेत्र में एक छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। 

इस मामले का परीक्षण विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट में चल रहा है। पत्रावली के अवलोकन से पाया गया कि आरोपी वर्ष 2017 से जिला कारागार में बंद है। सारी गवाही पूरी होने के बाद विवेचक रामकुमार यादव को साक्षी हेतु अदालत में आना है। जिनको पूर्व में सम्मन भी भेजे जा चुके हैं। इंस्पेक्टर रामकुमार यादव वर्तमान समय में जनपद हमीरपुर में तैनात हैं। 

न्यायालय में साक्ष्य की पूरी जानकारी होने के बाद भी हाजिर न होने पर न्यायालय ने नाराजगी जाहिर की है। इंस्पेक्टर रामकुमार यादव के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 350 सीआरपीसी का नोटिस भी जारी किया गया है। अब इस केस की सुनवाई 11 सितंबर 24 को होगी।

यह भी पढ़ें- मथुरा: श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति को होगा जन आंदोलन; इस दिन होगी अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद...दुनिया भर के संत होंगे शामिल

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे