Chitrakoot: निजी स्कूल संचालक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या; पड़ोसी ने घात लगाकर उतारा मौत के घाट, फरार

Chitrakoot: निजी स्कूल संचालक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या; पड़ोसी ने घात लगाकर उतारा मौत के घाट, फरार

रामनगर (चित्रकूट), अमृत विचार। निजी स्कूल संचालक की उसी के पड़ोसी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने स्कूल संचालक पर घात लगाकर हमला किया। घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।     

रैपुरा थानांतर्गत अगरहुंड़ा निवासी अरविंद सिंह (30) पुत्र स्व. शिवकुमार सिंह गांव से लगभग डेढ़ किमी दूरी पर महाराणा प्रताप सिंह प्राथमिक विद्यालय नाम से स्कूल खोले थे। बुधवार की सुबह वह रोजाना की तरह अपनी पत्नी सुषमा सिंह को स्कूल छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी गोविंद रैदास ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। 

अचानक हुए वार से अरविंद लहूलुहान होकर गिर पड़े। चिल्लाने पर आसपास से लोग दौड़ पड़े। उधर, आरोपी भाग निकला। बुरी तरह से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं आक्रोशित लोगों ने राजापुर-मानिकपुर मार्ग पर कुछ देर तक जाम लगाया। 

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जिला अस्पताल में परिजनों ने आक्रोश जताया, जिससे अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अरविंद की हत्या गांव निवासी गोविंद रैदास ने की है। मृतक के परिजन बाहर रहते हैं। उनको सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- UP: दंपति समेत तीन लोगों की बरेली में हुए सड़क हादसे में मौत; नम आंखों के बीच पति-पत्नी और बेटी सुपुर्दे-खाक

 

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला