हल्द्वानी: चेन स्नेचिंग घटना के लापरवाह हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने किया सस्पेंड

हल्द्वानी: चेन स्नेचिंग घटना के लापरवाह हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने किया सस्पेंड

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी थाना क्षेत्र में वृद्धा के साथ हुई चेन स्नेचिंग के घटना में एसएसपी ने सख्त रुख अपना लिया है। मामले में एसएसपी ने समीक्षा की तो आरटी सेट पर ड्यूटी पर बैठे हेड कांस्टेबल की लापरवाही उजागर हुई। जिसके बाद एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। 

कालिका कालोनी प्रथम लोहरियासाल तल्ला निवासी धनुली देवी मंगलवार 3 सितंबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से पैदल निकली थीं। उन्हें ब्लॉक के पास स्थित ओम शांति केंद्र जाना था। मुखानी थाने से लगभग 200 मीटर दूर मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने उनके गले से चेन तोड़ ली।

इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। बावजूद इसके जब लुटेरे बच निकले तो एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की समीक्षा शुरू की। समीक्षा में सामने आया कि कालाढूंगी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल देशराज सिंह की घटना की सुबह आरटी सेट पर ड्यूटी थी। देशराज ने घटना की सूचना बैलपड़ाव चौकी पुलिस को नहीं दी।

यदि ऐसा किया होता तो लुटेरे पकड़े जाते। इस लापरवाही पर एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया, साथ ही पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतवनी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। 

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत