बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार

निलंबित लेखपाल गिरोह की लगातार एसपी सिटी के यहां पहुंच रहीं शिकायतें

बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार

बरेली, अमृत विचार। पुलिस की मदद से लाखों रुपये की जमीन पर कब्जा करने वाले निलंबित लेखपाल गिरोह के फरार चल रहे सदस्यों के दो रिश्तेदारों को पुलिस ने पीलीभीत से उठाया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इस गिरोह के खिलाफ लगातार एसपी सिटी के पास शिकायतें पहुंच रही हैं। इस गिरोह पर जल्द ही कैंट थाने में दो और मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

बारादरी क्षेत्र के आकाशपुरम निवासी इलियास ने जमीन पर कब्जे की रिपोर्ट निलंबित लेखपाल सावन कुमार और उसके साथियों पर दर्ज कराई थी। आरोप था कि पुलिस ने सावन कुमार के साथ मिलीभगत करके उनके खिलाफ ही चालान की कार्रवाई की थी। लेखपाल के गिरोह ने हरुनगला के हरिओम सागर से 15 सौ रुपये का लालच देकर हिम्मत कोल्ड स्टोर का फर्जी बैनामा भी करा लिया था।

एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में सावन कुमार और उसके साथी अमित राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सुनील और दीपक अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने सावन कुमार, अमित, सुनील और दीपक के बैंक खाते फ्रीज करा दिए हैं। पुलिस फरार आरोपियों गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। थाना बारादरी पुलिस आरोपियों के पीलीभीत के रहने वाले दो रिश्तेदारों को रविवार को उठाकर लाई है। इस मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक के नेतृत्व में गठित एसआईटी भी जांच कर रही है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि फरार चल रहे आरोपियों के रिश्तेदारों को पुलिस उठा कर लाई है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ताजा समाचार

कानपुर में मकर संक्रांति पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित: डीएम ने आदेश किया जारी...
बहराइच में चोरों का आतंक: बंद मकान से जेवरात समेत लाखों का सामान किया पार
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बारिश और दिल्ली रूट पर कोहरे के कारण 67 ट्रेनें लेट...ठंड में ठिठुरते रहे यात्री, टिकट काउंटरों पर यात्रियाें की भीड़
संभल में भगवान राम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा निर्माणाधीन, सीएम योगी कर सकते हैं अनावरण
बरेली: लापता हरिराम 10 साल बाद परिजनों से मिले तो छलक उठीं आंखें
प्रदेश में शहर रहा सबसे ठंडा: कानपुर में दिन में छाया अंधेरा, अगले तीन दिन तक ऐसा रहेगा मौसम...