शाहजहांपुर: ट्रक की चपेट में आकर मजदूर की मौत...बेसहारा हुआ परिवार

फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर घर के बाहर हुआ हादसा

शाहजहांपुर: ट्रक की चपेट में आकर मजदूर की मौत...बेसहारा हुआ परिवार

अल्हागंज, अमृत विचार। फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर मंगलवार रात ट्रक की चपेट में आकर एक श्रमिक की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया।

कस्बे के बगिया द्वितीय निवासी 45 वर्षीय दिवारीलाल गुप्ता मंगलवार रात 11 बजे अपने मकान के आगे बैठे थे, इसी दौरान फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनके पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। उन्हें गंभीर घायल अवस्था में परिजन और गांव वाले फर्रुखाबाद अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन दिवारीलाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दिवारी लाल मूंगफली के दरानों पर मेहनत मजबूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें चार पुत्र एक पुत्री है। सबसे बड़ा पुत्र 10 वर्ष का है। बच्चों के सिर से पिता का साया उठने के बाद इनके भरण पोषण की भी समस्या पैदा हो गई है। मृतक का पूरा परिवार किराए के मकान में रहता है। बच्चों की मां भी मूक बधिर है। सूचना पाकर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी। चालक को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया