शाहजहांपुर: ट्रक की चपेट में आकर मजदूर की मौत...बेसहारा हुआ परिवार

फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर घर के बाहर हुआ हादसा

शाहजहांपुर: ट्रक की चपेट में आकर मजदूर की मौत...बेसहारा हुआ परिवार

अल्हागंज, अमृत विचार। फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर मंगलवार रात ट्रक की चपेट में आकर एक श्रमिक की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया।

कस्बे के बगिया द्वितीय निवासी 45 वर्षीय दिवारीलाल गुप्ता मंगलवार रात 11 बजे अपने मकान के आगे बैठे थे, इसी दौरान फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनके पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। उन्हें गंभीर घायल अवस्था में परिजन और गांव वाले फर्रुखाबाद अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन दिवारीलाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दिवारी लाल मूंगफली के दरानों पर मेहनत मजबूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें चार पुत्र एक पुत्री है। सबसे बड़ा पुत्र 10 वर्ष का है। बच्चों के सिर से पिता का साया उठने के बाद इनके भरण पोषण की भी समस्या पैदा हो गई है। मृतक का पूरा परिवार किराए के मकान में रहता है। बच्चों की मां भी मूक बधिर है। सूचना पाकर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी। चालक को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ताजा समाचार

Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स
वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र