छत्तीसगढ़: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बीजापुर में 13 नक्सलियों को किया गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बीजापुर में 13 नक्सलियों को किया गिरफ्तार 

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सल अभियान पर निकले जवानों ने 13 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 06 माओवादियों की तर्रेम और 07 माओवादियों की गंगालूर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुयी है। ये सभी नक्सली शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) लगाने, विस्फोटक करने, नक्सल संगठना का प्रचार-प्रसार करने की घटना में शामिल थे। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम गंगालूर के जंगल में तलाश अभियान के लिए गए थी। इस दौरान पुलिस को देख कर कुछ लोग भागने लगे। इसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर 07 लोगों को पकड़ लिया और पूछताछ की गई। सभी ने अपना नाम सुक्कू पदम ऊर्फ (58), लच्छू माड़वी (30), रघु कुरसम (33), नारायण कुरसम (52), पायकू कोरसा (33), गडडू पूनेम (28) और मंगू पूनेम (43) बताया। 

वहीं, दूसरी टीम तर्रेम की तरफ निकली हुई थी। इसमें विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान भी शामिल थे। इस टीम ने तर्रेम के जंगल से 06 लोगों को पकड़ा। इनमें मिड़गम सोना (27), उडम छोटू (20), डोडी अर्जुन (25), डोडी जोगा (22), ओयाम हड़मा (25), आयतु ओयाम (20) शामिल हैं। दोनों जगह से पकड़े गए लोगों से जब पूछताछ की गयी, तो पता चला कि ये नक्सल संगठन के सदस्य हैं। इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास से पुलिस ने नक्सल सामान भी बरामद किया है। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे