मुरादाबाद: रिक्शा मांगने पर दोस्त ने चाकू से काटा गला, युवक गंभीर रूप से घायल

मुरादाबाद: रिक्शा मांगने पर दोस्त ने चाकू से काटा गला, युवक गंभीर रूप से घायल

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में रिक्शा मांगने पर कहासुनी को लेकर दोस्त ने चाकू से हमला कर दिया। गले में चाकू लगने युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के निकट वारसी नगर निवासी घायल के पिता शाकिर ने बताया है कि उनका बेटा साजिद मजदूरी करता है। वह सोमवार को अपने दोस्त शानू से रिक्शा मांगने गया था। उस समय दोनों में कहासुनी पर मारपीट करने लगे। इसके बाद लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया। मंगलवार शाम को साजिद चूना का भट्टा के निकट ठेले से कुछ सामान ले रहा था। इसी दौरान आठ बजे शानू ने चाकू से हमला कर दिया। शानू मौके से फरार हो गया। साजिद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। साजिद की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी कुलदीप तोमर ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- UP: बहू ने सास को पीट-पीटकर मार डाला, सच छिपाने के लिए किये भरसक प्रयास, ऐन वक्त पर ऐसे हुआ खुलासा...

ताजा समाचार

लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''
पुनर्वास विवि: पीएचडी कोर्स वर्क हुआ शुरू, उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन            
Lucknow Education: नए सिरे से होंगे परिषदीय स्कूलों के एग्जाम, कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन
वाराणसी में लूट: अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर लूट ल‍िए गहने, मुंबई से लेकर लौट रहे थे गहने 
Lucknow: 40 अरब के पुनरीक्षित बजट से होगा शहर का होगा विकास, कार्यकारिणी बैठक आज
बरेली कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, हाजिर होने का आदेश...7 तारीख को सुनवाई