प्रतापगढ़: एमएससी सैन्य अध्ययन में सृष्टि ने किया टॉप, मेडल से नवाजेंगी राज्यपाल

प्रतापगढ़: एमएससी सैन्य अध्ययन में सृष्टि ने किया टॉप, मेडल से नवाजेंगी राज्यपाल

प्रतापगढ़, अमृत विचार। सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पीजी कालेज लालगंज में अध्यनरत रही सृष्टि मिश्रा ने एमएससी सैन्य अध्ययन में टॉप किया है। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति मेडल देकर सम्मानित करेंगी। शिक्षकों एवं परिजनों ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।

संडवा दुबान साहबगंज के रहने वाले किसान राज कुमार मिश्र व शिक्षका रेखा मिश्रा के पुत्री सृष्टि मिश्रा ने एमएससी सैन्य एवं रक्षा अध्ययन में विश्वविद्यालय में टॉप किया है। अंतिम सेमेस्टर 2023 - 24 के घोषित परिणाम में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या)  विश्वविद्यालय में सर्वाेच्च अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

सृष्टि ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची में 86.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर परास्नातक में शीर्ष स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। दस सितंबर को विश्वविद्यालय के नैनी परिसर पर आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित करेंगी।

प्रबंधक पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह ने बधाई दी। उप प्रबंधक पूर्णाशू ओझा, निदेशक डा.संदीप मिश्र, सैन्य विज्ञान विभाग के प्रकाश सिंह, डा.राहुल प्रताप सिंह, डा.रविकांत कौशल आदि ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।

यह भी पढ़ें- सफाईकर्मियों ने उठाई मांग : दीपावली पर बोनस और भर्तियों की हो बौछार

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे