सफाईकर्मियों ने उठाई मांग : दीपावली पर बोनस और भर्तियों की हो बौछार

सफाईकर्मियों ने उठाई मांग : दीपावली पर बोनस और भर्तियों की हो बौछार

फतेहपुर, बाराबंकी, अमृत विचार। राज्य सफाई कर्मचारी निगरानी समिति की सदस्य पूजा बाल्मीकि ने मंगलवार सुबह नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर सफाई व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने उनसे अपनी मांगे रखीं। 

एसडीएम राजेश विश्वकर्मा तथा नगर पंचायत अध्यक्ष इरशाद अहमद कमर ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। पूजा बाल्मीकि ने वार्डों की साफ सफाई के तौर तरीकों पर चर्चा करते हुए चेयरमैन से जरुरी जानकारी प्राप्त की। सीवर व घरों में टैंक सफाई के उपकरणों के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कूड़ा व अन्य गंदगी ढोने के सम्बंध में विशेष पूछताछ की।

संविदा कर्मी राजन बाल्मीकि, सुमित आदि ने कहा कि दीपावली का बोनस पहले दो बार दिया गया है, जिसको दिलाया जाए, रिक्त पदों पर संविदा कर्मचारियों की भर्ती सुनिश्चित की जाए। संविदा कर्मियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि खाते की योजना बनाई जाए। ताकि परिजनों को उसका लाभ मिल सके। इस दौरान टीसी अरुण वर्मा, सफाई सुपरवाइजर आफताब अहमद, लिपिक नदीम, राजन आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- मगरमच्छ के हमले में किशोरी की मौत : लखीमपुर की रहने वाली थी किशोरी