Kanpur: सीएसए की ओर से ‘सुंडी कीट’ पर एडवाइजरी जारी, किसानों को बताए गए बचाव के तरीके

Kanpur: सीएसए की ओर से ‘सुंडी कीट’ पर एडवाइजरी जारी, किसानों को बताए गए बचाव के तरीके

कानपुर, अमृत विचार। अरहर फसल को ‘सुंडी कीट’ से बचाव के लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से एडवाइजरी जारी हुई है। विशेषज्ञों ने बताया कि इस बार मौसम में परिवर्तन और अनिश्चित बारिश की वजह से खेती में यह कीट लगने की संभावना प्रबल हो गई है। संस्थान की ओर से किसानों को इससे बचाव के लिए तरीके भी समझाए गए।

कृषि विज्ञान केंद्र के फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ जगदीश किशोर ने अरहर फसल में लगने वाले सुंडी कीट के प्रबंधन की बात कही है। उन्होंने कृषकों को बताया कि अरहर फसल को जैव रसायन जैसे नीम की निंबोली का 5 मिली. एक लीटर पानी में घोलकर या नीम की पत्ती को पीसकर 50 मिली. एक लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने से सुंडी कीट का प्रबंध हो जाता है। उन्होंने रासायनिक नियंत्रण के लिए इमामैक्टीन बेंजोएट 5 फीसदी एसजी की 100 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करने की भी सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: सीएम के आदेश पर ई-रिक्शा पॉलिसी लागू करने को ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर, चौराहों व प्रमुख रूटों पर हुआ सर्वे