लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट पर NSUI ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट पर NSUI ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर-1 के पास सोमवार को एनएसयूआई के लखनऊ विश्वविद्यालय विंग ने जोरदार प्रदर्शन किया। बीएचयू-आईआईटी में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलने से कार्यकर्ता आक्रोशित थे।

प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को जमानत मिलने के लिए सीधे तौर पर सरकार और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला भी फूंका।

मौके पर मौजूद पुलिस कार्यकर्ताओं से पुतला छीनकर उसमें लगी आग को बुझाने में कामयाब रही। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में जमकर झड़प हुई। जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने किसी तरह से उन्हें काबू किया। इस हंगामे के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने रोड पर जाम लग गया। वहीं प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को वहां से हटाने को लेकर पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना। मौके से करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। एनएसयूआई के आर्यन मिश्रा ने बताया कि एक तरफ बीजेपी पश्चिम बंगाल में हुए बलात्कार को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय सीट पर योगी सरकार की लचर पैरवी के कारण घटना में शामिल तीनों मुख्य आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई है।

NSUI

उन्होंने बताया कि यह तीनों आरोपी भाजपा आईटी सेल के सदस्य रहे हैं। इसलिए इन्हें सरकार ने सजा दिलाने की कोशिश भी नहीं की है। इसी के विरोध में और पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए यह विरोध प्रदर्शन किया गया है।

यह भी पढ़ेः AKTU में खेल प्रतियोगिताएं 9 से, विश्वविद्यालय में रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें