कासगंज: कब्र से निकाला गया शव...जीजा और उसके दोस्त पर साले की हत्या का आरोप
पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की देख रेख में निकाला गया शव
कासगंज, अमृत विचार। 28 वर्षीय युवक की मौत के मामले में पिता ने दामाद और उसके दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पर दबाव बनाकर शव दफना देने की शिकायत आलाधिकारियों से की है। मामले में न्यायालय के आदेश पर शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना बीती 18 मई की है। शहर के मुहल्ला नबाब निवासी मुन्नेशा 18 वर्षीय पुत्र आदिल को उसका बहनोई जिला अलीगढ़ थाना क्वारसी के मुहल्ला आजाद नगर निवासी अफजल अपने दोस्त शाहिल के साथ घर से बुला कर ले गया था। घटना के उस दिन मुन्नेशा शहर से बाहर थे, घर पर उनकी पत्नी थीं। जब काफी देर तक दामाद और पुत्र वापस नहीं लौटे, तो फोन पर संपर्क किया। दामाद ने बोला कि बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया है। आने में देर लगेगी। सारी रात न तो दामाद लौटा और न ही पुत्र 19 मई को सुबह लगभग चार बजे आदिल और अफजल घायल अवस्था में शाहिल को लेकर घर पहुंचे। जब शाहिल के घायल होने की पूछताछ की गई तो वह गुमराह करते हुए भाग गए। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पिता का आरोप है कि घटना के समय अफजल का मौसेरा भाई अमन जोकि पुलिस में उपनिरीक्षक है, एवं कोतवाली के उपनिरीक्षक आशीष के साथ आए और शव का अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाया। दबाव में आकर शव को दफना दिया गया। पिता ने मामले में पुलिस के आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। दामाद और दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस और अधिकारियों ने नहीं सुनी।
तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम
पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय मांगा। न्यायालय ने शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने व आग्रिम कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। न्यायालय के आदेश पर एसडीएम संजीव कुमार, तहसीलदार सुनील कुमार, इंस्पेक्टर लोकेश भाटी, इंस्पेक्टर क्राइम मनोज कुमार की देख रेख में शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसडीएम सदर संजीव सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आदिल के शव को जमीन से निकलवा कर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तीन चिकित्सको के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।