लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई, 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के डिप्टी सीएम ने दिये निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई की है। 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश दे दिये हैं। उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमुख सचिव को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर चल रहे थे चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है, 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी कर दिये हैं।
चिकित्सा व्यवस्था को सुलभ एवं सुदृढ़ करने हेतु प्रदेश सरकार कटिबद्ध है और उसके लिए लगातार प्रयासरत है तथा इस हेतु लगातार वित्तीय स्वीकृतियाँ भी निर्गत करते हुए प्रदेश के चिकित्सालयों को उच्चीकृत भी किया जा रहा है व चिकित्सकों की लगातार विभिन्न माध्यमों से भर्ती भी की जा रही हैं।…
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) September 2, 2024
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। आमजन को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डॉ. नीना वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही जालौन, बरेली, मैनपुरी, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, बलिया के चिकित्सकों पर गाज गिरी है। इसके अलावा बस्ती, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बहराइच, सहारनपुर, शाहजहांपुर के डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।