Auraiya News: सात घंटे देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची फरक्का एक्सप्रेस...परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों को करना पड़ा इंतजार

परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों को भी काफी इंतजार करना पड़ा

Auraiya News: सात घंटे देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची फरक्का एक्सप्रेस...परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों को करना पड़ा इंतजार

औरैया, अमृत विचार। दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रविवार को फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं सबसे अधिक परेशानी कई किलोमीटर दूर गावों से ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों को हुई। फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सात घंटे की देरी से रविवार को रेलवे स्टेशन पहुंची।

वहीं दिल्ली, गजियाबाद, अलीगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, आदि मार्गो पर जानें वाले यात्रियों को ट्रेन लेट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के लेट होने के चलते यात्री बसों और अन्य प्राइवेट वाहनों का सहारा लें रहे है। बालुरघाट से भटिंडा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

रेलवे आधिकारी ट्रेनें लेट होने के कारण से बचते नजर आए। यात्रियों का कहना है कि आए दिन ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण परेशानी हो रही है। यात्रियों को ट्रेनों के समय की एडवांस सूचना भी दी जानी चाहिए। पुलिस की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों को फरक्का एक्सप्रेस और ऊंचाहार एक्सप्रेस लेट होने से रेलवे स्टेशनो पर घंटो तक इंतजार करना पड़ा। 

वहीं चंडीगढ़ से प्रायगराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने समय से एक घंटे की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची, यात्री कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, प्रयागराज जाने वाले यात्री परेशान हुए। इस संबध में स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया ट्रेनें लेट चल रही है। जिसकी जानकारी यात्रियों को माइक से अनाउंस करके समय समय पर दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Fatehpur: खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवती को फंसाया...अश्लील फोटो खींची, वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच